Friday, 4 January 2008

Opinion in BBC Hindi.Com

January 03

BBCHindi.com आपकी राय महिलाओं के साथ बदसलूकी


आपकी राय

महिलाओं के साथ बदसलूकी

मुंबई में नए साल का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने दो महिलाओं के साथ ही बदसलूकी कर डाली. वो महिलाएँ भी अपने मित्रों के साथ नए साल का स्वागत कर रही थीं और ख़बरों के अनुसार एक पाँच सितारा होटल के सामने लोगों के एक झुंड ने दो महिलाओं के कपड़े तक फाड़ डाले. इस तरह की घटनाएँ पहले भी होती रही हैं जो सवाल उठाती हैं कि अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने का किसे और किस हद तक अधिकार है. अपनी भावनाएँ या विचारधारा किसी और पर लादना किस हद तक जायज़ कहा जा सकता है? क्या इस तरह की घटनाएँ सुरक्षा की कमी दिखाती हैं या फिर लोगों में नैतिक मूल्यों की कमी?

प्रकाशित: 02/01/08 11:34 GMT टिप्पणियाँ
टिप्पणियों की संख्या:78
समय के हिसाब से
पाठकों की पसंद से

Added: 03/01/08 11:01 GMT

यह घटना शर्मनाक है.

Siddharth Kumar Bhopal, MP

पसंद करने वाले 0 लोग
टिप्पणियाँ देने के लिए साइन-इन करें.

No comments: